अंशुग्रहण

विकिशब्दकोशः तः


यन्त्रोपारोपितकोशांशः[सम्पाद्यताम्]

Vedic Rituals Hindi[सम्पाद्यताम्]

पृष्ठभागोऽयं यन्त्रेण केनचित् काले काले मार्जयित्वा यथास्रोतः परिवर्तयिष्यते। तेन मा भूदत्र शोधनसम्भ्रमः। सज्जनैः मूलमेव शोध्यताम्।


अंशुग्रहण न.
(अंशुः गृह्यतेऽनेन) सोम के डण्डल को नापते समय दाहिने हाथ (अंगुलि) में रखा गया सोने का एक टुकड़ा बौ.श्रौ.सू. 6.1०.6; चित्रभानु सेन के अनुसार ‘सोम के डण्ठल को नापने का बर्तन’; संस्कृत डिक्शनरी डेकन कालेज (पूना) में इसे विशेषण माना गया है। जिसका अर्थ है ‘सोम की टहनी को लेने के लिए अभिप्रेत’; तु.श्रौ.को. (अंग्रेजी) I P. 4०1। अंशुचमस पुं. (अंशुपूर्णः चमसः) विना दबाये (निचोड़े) गये सोम के डण्ठल से भरा एक पात्र (जिसे ऋतपेय याग की दक्षिणा के रूप में प्रदान किया जाता है); का.श्रौ.सू. 22.8.21-23 (अनभिषुत-सोमखण्डपूर्णं चमसम्)।

"https://sa.wiktionary.org/w/index.php?title=अंशुग्रहण&oldid=475118" इत्यस्माद् प्रतिप्राप्तम्