यज्ञतनु

विकिशब्दकोशः तः


यन्त्रोपारोपितकोशांशः[सम्पाद्यताम्]

Vedic Rituals Hindi[सम्पाद्यताम्]

पृष्ठभागोऽयं यन्त्रेण केनचित् काले काले मार्जयित्वा यथास्रोतः परिवर्तयिष्यते। तेन मा भूदत्र शोधनसम्भ्रमः। सज्जनैः मूलमेव शोध्यताम्।


यज्ञतनु स्त्री.
सवनीय पशु के लिए कर्मकाण्ड के प्रारम्भ के पूर्व ‘प्रजापतिर्मनसा अन्धो अच्छेत-----’ इस से प्रारम्भ होने वाली ऋचाओं से अध्वर्यु द्वारा दी जाने वाली 33 आहुतियों के समूह का नाम। अध्वर्यु को शीघ्रता से प्रत्येक पूर्ववर्ती ऋचा पर पहुँचना चाहिए = (उसे दुहराना चाहिए) (ऋचाओं के युग्म में जैसे-प्रथम-द्वितीय, द्वितीय-तृतीय आदि) और प्रत्येक बाद वाली ऋचा से आहुति देनी चाहिए, पहली ऋचा फिलहाल एकल होती है, श्रौ.को. (सं.) II.368; शां.श्रौ.सू. 8.1। यज्ञतनू (स्त्री.) अध्वर्यु द्वारा आगनीध्रीय शाला में तै.सं. 4.4.9.1 से दी जाने वाली (तैंतीस) आज्याहुतियों का नाम (हि.आ.ध. II.1161)।

"https://sa.wiktionary.org/w/index.php?title=यज्ञतनु&oldid=479889" इत्यस्माद् प्रतिप्राप्तम्